जाने कैसे करना है किसी को अवार्ड के लिए Nominate. कैसे कराए नामांकन?
सरकार ने पद्म पुरस्कारों की नामांकन प्रक्रिया को आम लोगों के लिए खोल दिया है। अब कोई भी भारतीय इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए किसी सफल व्यक्ति के नाम का प्रस्ताव कर सकता है। इस पहल का उद्देश्य पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के साथ-साथ लॉबिंग और प्रभाव की संस्कृति को खत्म करना है।
सूत्रों के मुताबिक, नामांकन ऑनलाइन किए जा सकते हैं, लेकिन प्रामाणिकता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावक को अपने आधार का विवरण दर्ज कराना होगा। अब तक सरकार को 1,700 से ज्यादा नामांकन प्राप्त हो चुके हैं और इसकी आखिरी तारीख 15 सितंबर है।
दरअसल, यह पहल इन राष्ट्रीय पुरस्कारों को लोगों का पुरस्कार बनाने की ओर एक कदम है। अब ये पुरस्कार अभिजात शासक वर्ग तक सीमित नहीं रह जाएंगे। इससे गुमनाम और कम लोकप्रिय लोगों के उत्कृष्ठ कामों की पहचान करने में भी मदद मिलेगी।
कैसे कराए नामांकन?
निचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप किसी का भी नामांकन पद्म पुरस्कारों के लिए करा सकते है।Click Here to read these steps in English.
Step 1: सबसे पहले पद्म अवार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें।
अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में www.padmaawards.gov.in वेबसाइट ओपन करें।Step 2: नामांकन का तरीका सेलेक्ट करें।
किसी और का नामांकन कराने के लिए "By Authority" option को सेलेक्ट करें। "By Citizen" सेलेक्ट तभी करना है अगर आप खुद अवार्ड जीतना चाहते है तो।
Step 3: नामांकन किस अधिकार से कर रहे है वह बताएं।
लिस्ट में दिए गए options में से अपना अधिकार सेलेक्ट करें, अगर आप एक आम आदमी है तो "others" option सेलेक्ट करें। फिर निचे दिए गए ऑप्शन "Proceed to register" पर क्लिक करें।
Step 4: अपनी जरुरी जानकारी सरकार को दें।
सभी जानकारी ध्यान से और सही भरें। ध्यान दें की मोबाइल नंबर वह भरें जो आपके पास है, username में कुछ अलग सा नाम लिखे जो सबसे अलग हो और आप याद रख सकें जैसे आपका नाम अगर कमल है तो साथ में गांव का नाम लिख दे या और कुछ जो अलग हो और आपको याद रहे जैसे की kamalghraunda, पासवर्ड भी आपको मुश्किल भरना पड़ेगा जिसमे हर तरह के अक्सर हो जैसे की आप #3Three# को पासवर्ड रख सकते हैं। फिर Register पर क्लिक करें।
Step 5: अपना मोबाइल code verify करें।
आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक code आएगा आपने वह भरकर submit पर क्लिक करना है।
Step 6: जिसे अवार्ड दिलाना चाहते हैं उन्हें Nominate करें।
आप जिसे Nominate करना चाहते हैं उन्हें आसानी से ढूंढने के लिए ऊपर दिए गए options में सही केटेगरी चूज़ करें जैसे "Select Field" में "Social Work", "Select Award" में "Padma Vibhushan", "Select State" में "Haryana" और फिर सर्च पे क्लिक करें। जिसे वोट देना चाहते हैं उनके नाम के आगे दिए Nominate button पर क्लिक करें।
Step 7: Citation और Remarks लिख कर PDF अपलोड करें
"Browse" बटन पर क्लिक करने के बाद वह PDF फाइल सेलेक्ट करें जिसमे सब जरुरी चीज़े लिखी हो जिस से पता चले की इस इंसान को अवार्ड क्यों दिया जाए। Example के लिए अगर आप संत राम रहीम को वोट देना चाहते है तो इस लिंक से Sample PDF डाउनलोड कर सकते हैं: http://goo.gl/P7dMKR,
Citation में आप अपनी PDF में दी गयी जानकारी के बारे में कम शब्दो में लिख सकते है , आपको 800 से ज्यादा शब्द नहीं लिखने इसमें।
Remarks में आप अपनी फाइनल बात को 2-3 लाइन में लिखेंगे, ज्यादा से ज्यादा 250 शब्द।
अब Upload बटन पर क्लिक करें।
Step 8: Check करें की फाइल अपलोड हुई या नहीं।
जैसा ऊपर फोटो में दिख रहा है आपको भी पेज पर आपकी अपलोड की हुई PDF फाइल का नाम और Remarks दिखने चाहिए।
English में पढ़ें: How to Nominate someone for Padma Awards.