MSG 9 bar 9 Hair Oil and 7-7 Shampoo Review In Hindi.
आयुर्वेद को जीवन का विज्ञान भी कहा जाता है। हमारे शैंपू और अन्य उत्पादों में हानिकारक केमिकल होने के बारे में समय-समय पर तमाम मेडिकल जगत आगाह करता रहा है। शैम्पू और अन्य कास्मेटिक्स में से जुड़े हानिकारक तथ्यों से अवगत होने के कारण हम में से ज़्यादातर लोग वापिस प्रकृति का रुख का रहे हैं, यानि हमारे पूर्वजो द्वारा सुझाई गई आयूर्वेदिक पद्धतियों को फिर से आजमाने लगे हैं। क्योंकि यह उपाय हमारे बालों को साफ और पोषित करने के साथ-साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि आपके बालों को किसी भी प्रकार से हानि न पंहुचे। परन्तु आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद ही किसी के पास इतना वक्त होता होगा कि वह स्वयं इन नुस्खों के अनुसार अपने घर पर ऐसा कुछ बना सके। उपभोक्ताओं के लिए कस्मेटिकस खरीदना आज किसी महाभारत से कम नहीं, आजकल सभी प्रोडक्ट्स के फायदे से ज्यादा नुकसान नज़र आते है। तो किस पर यकीन किया जाए? और सबसे अहम कि किसे खरीदा जाए?
यदि आप भी कैमिकल्स से भरपूर प्रोडक्टस का इस्तेमाल कर के परेशान हो चुके हैं तो अब यह समय है उन पुराने हानिकारक उत्पादों और उनके भयावह परिणामों से खुद को बचाने का। अॉर्गैनिक खाद्य पदार्थों, गुड़, चीनी, शक्कर से लेकर Low-Cholesterol Ghee तक, MSG Products ने अब तक 200 से भी अधिक उत्पाद मार्केट में उतारे हैं, जिसमें Organic खाद्य पदार्थों, Dietary supplements, instant meals, सौंदर्य प्रसाधनों से लेकर रोजमर्रा की जरुरत का लगभग सभी साजोसामान शामिल है। वापस आते हैं, Cosmetics पर MSG Products द्वारा लाँच किए गए 7-7 शैंपू और 9-बर-9 तेल उन सौंदर्य-प्रेमियों का जी बहला रहा है जो चमकदार-सिल्की-लंबे-काले घने बाल तो पाना चाहते हैं पर बिना किसी हानिकारक कैमिकल्स का जोखिम उठाए। 7-7 शैंपू और 9-बर-9 तेल में समाहित है अनेकों आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का संतुलित मिश्रण जो कि Dandruff, Split ends और घुंघराले बालों के लिए संपूर्ण उपचार है।
यदि आप भी कैमिकल्स से भरपूर प्रोडक्टस का इस्तेमाल कर के परेशान हो चुके हैं तो अब यह समय है उन पुराने हानिकारक उत्पादों और उनके भयावह परिणामों से खुद को बचाने का। अॉर्गैनिक खाद्य पदार्थों, गुड़, चीनी, शक्कर से लेकर Low-Cholesterol Ghee तक, MSG Products ने अब तक 200 से भी अधिक उत्पाद मार्केट में उतारे हैं, जिसमें Organic खाद्य पदार्थों, Dietary supplements, instant meals, सौंदर्य प्रसाधनों से लेकर रोजमर्रा की जरुरत का लगभग सभी साजोसामान शामिल है। वापस आते हैं, Cosmetics पर MSG Products द्वारा लाँच किए गए 7-7 शैंपू और 9-बर-9 तेल उन सौंदर्य-प्रेमियों का जी बहला रहा है जो चमकदार-सिल्की-लंबे-काले घने बाल तो पाना चाहते हैं पर बिना किसी हानिकारक कैमिकल्स का जोखिम उठाए। 7-7 शैंपू और 9-बर-9 तेल में समाहित है अनेकों आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का संतुलित मिश्रण जो कि Dandruff, Split ends और घुंघराले बालों के लिए संपूर्ण उपचार है।
Product Reviews in Hindi: MSG 7-7 Shampoo and 9 Bar 9 Hair Oil
रीडर्स की मांग पर MSG 7-7 शैंपू और 9-बर-9 तेल के कुछ रिव्यू हिंदी (Hindi) में:Kirti - छात्रा
7-7 शैंपू और 9-बर-9 तेल एक अद्भुत कॉम्बो है। एक छात्रा होने के कारण मैं अपने बालों की देखभाल में बहुत ज़्यादा समय नहीं दे पाती थी। जैसा कि हर लड़की जानती है कि हर दूसरे दिन भी इसमें बहुत समय जाता है। धन्यवाद MSG का जिसने मेरे लिए मेरे बालों की देखभाल आसान बना दी है क्योंकि इस तेल और शैंपू के इस्तेमाल बाद किसी को भी स्पा और कंडीशनिंग के लिए Saloon जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती, यह कॉम्बो अपने आप में ही बालों का पूर्ण उपचार है जो बालों में ज़्यादा चमक लाने के साथ-साथ बालों को पोषित भी करता है। अब मैं अपने बालों को किसी भी स्टाईल मे ढ़ाल सकती हूं कयोंकि इसने मेरे बालों को वॉल्यूम को रिगेन करने में मदद की है।Sonia - छात्रा
मैं ये कहूँगी की MSG 9 bar 9 Hair Oil और 7-7 शैम्पू सभी आयुर्वेदिक नुस्खों का निचोड़ है। मेरे दोस्तों से मुझे बालों के लिए बहुत से आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में पता चला लेकिन उन सबको घर में करना बड़ा ही मुश्किल काम है और समय भी बहुत लगता है। मैंने तक़रीबन हर शैम्पू और तेल इस्तेमाल किया पर मेरे रूखे बालों पर उनका कोई लाभ ना हुआ। MSG Products के लांच होते ही मैंने ये शैम्पू और तेल इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, अब मैं अपने बालों से बहुत खुश हूँ, मेरे सभी दोस्त भी मुझे देख कर अब यही इस्तेमाल करते है।Sushma - गृहणी
मेरे बालों से मुझे नफरत सी थी । मेरे बाल बिल्कुल रूखे व बेजान थे। परंतु 9 बर 9 तेल को लगातार प्रयोग करने से इनमें जैसे जान आ गई है ।अब लोग मुझसे मेरे सुंदर और चमकदार बालों का राज़ पूछते हैं।Shilpa - गृहणी
'7-7 शैम्पू' के इस्तेमाल करने से पहले मेरे बाल बहुत गिरते थे परंतु इस शैम्पू के इस्तेमाल के बाद मेरे बाल बहुत मजबूत हो गए हैं और गिरना भी कम हो गए हैं। साथ ही '9 बर 9' तेल के इस्तेमाल से मेरे सिर की एलर्जी भी ठीक हो गई है।Ashu - गृहणी
मैं तरह - तरह के शैम्पू व तेल इस्तेमाल कर के थक चुकी थी। मेरे बाल पहले बहुत हल्के थे लेकिन जब से मैंने '7-7 शैम्पू' का इस्तेमाल शुरू किया है मेरे बाल बहुत घने, मुलायम व चमकदार हो गए हैं । अब मेरे सफेद बाल भी काले होने लगे हैं।Kajal - छात्रा
पहले मेरे बाल बहुत झङते थे। मैंने इंटरनेट पर देखकर कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के शैम्पू व तेल इस्तेमाल करना शुरु किया पर कोई फायदा नहीं हुआ।जब से मैंने '9 बर 9 तेल' का इस्तेमाल किया,तब से मेरे बाल झङने कम हो गए हैं और मेरे बाल घने व काले हो गए हैं।Sunaina - छात्रा
पहले मुझे हर २-३ हफ्ते में दो मुहे बालों से तंग आकर बाल कटवाने पड़ते थे जिसकी वजह से मेरे बाल काफी छोटे और कम लगने लगे थे । ‘7-7 Shampoo and 9-Bar-9 hair oil’ मेरे लिए एक वरदान की तरह साबित हुए, इनके इस्तेमाल से मेरे बालों की सभी समस्याए जड़ से खत्म हो गयी।Riddhima - छात्रा
मुझे लम्बे बाल तो पसंद थे पर उनके लिए मेहनत करने का समय नहीं मिल पाता था इसीलिए मैं हमेशा छोटे बाल ही रखती थी । पर 7-7 शैंपू और 9-बर-9 तेल ने लम्बे और खूबसूरत बाल हासिल करना बहुत आसान कर दिया। अब मेरे बाल बहुत स्वस्थ और सूंदर लगते है। नए नए स्टाइल करने में भी आनंद आता है । बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के अब बाल अच्छे लगते है । और सबसे अच्छी बात ये है के 7-7 शैंपू और 9-बर-9 तेल में कोई भी हानिकारक पदार्थ नहीं है।
(Reviews Compiled by Sonam Alnai and Veenu Narang)