Saint Ram Rahim unveils the Trailer, Poster and release date of MSG The Warrior Lionheart on YouTube. MSG The Warrior Lionheart का Trailer और Poster हुआ रिलीज
संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की बहुचर्चित मूवी MSG The Warrior Lionheart का Trailerआज YouTube पर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर के रिलीज होते ही संत राम रहीम के Fans ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। ट्रेलर रिलीज होने के कयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे। जैसे ही संत राम रहीम ने अपने टविटर हैंडल के माध्यम से Trailer रिलीज होने की जानकारी दी, हजारों की संख्या में इस ट्रेलर को फेसबुक, Twitter आदि पर शेयर किया गया। यू टयूब पर भी यह ट्रेलर टॉप ट्रैंड में चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार संत राम रहीम इस फिल्म में पहली बार ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म में तीन भिन्न किरदार अदा किए हैं। कहानी की पटकथा एक ऐसे योद्धा के ईर्दगिर्द घूमती है जो धरती और मातृशक्ति के सम्मान के लिए एलियन से टक्कर लेता है। गौरतलब है कि संत राम रहीम की दूसरी फिल्म एमएसजी-2 सिनेमाघरों में 350 से ज्यादा दिन पूरे कर चुकी है और बॉक्स आफिस पर इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पिछले दिनों डेरा सच्चा सौदा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संत राम रहीम ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग महज 25 दिन में पूरी कर ली गई थी। यदि घंटों का जिक्र किया जाए तो फिल्म के निर्माण में कुल 298 घंटे ही लगे हैं। शूटिंग के बाद अब इस फिल्म के वीएफएक्स और डबिंग का काम चल रहा है। जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार होगी। फिल्म में दो गीत हैं जिनमें से एक पूरी तरह से किसानों पर केंद्रित है, सूत्रों के अनुसार ये गीत किसानों को आत्महत्याओं से रोकने के लिए प्रेरित तो करता ही है साथ ही किसानों को खेती के नए तौर-तरीके अपनाने की सलाह भी देते हैं। हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक लीड एक्टर इस प्रकार पूरे देश की समस्या को एक गीत में प्रस्तुत कर किसानों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकने का प्रयास करेगा। किरदारों की बात करें तो एक तरफ संत राम रहीम भारत के हाईटेक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे तो दूसरी तरफ वे एक तीन सौ साल पुराने योद्धा के रूप में भी एलियंस से लोहा लेते भी दिखेंगे। प्रथम दृश्टया ट्रेलर को देखकर ये आभास होता है कि मूवी बहुत भव्य बनी है। ट्रेलर में दिख रहे सैट्स को देखकर यह आभास होता है कि MSG The Warrior Lionheart में पीरियड फिल्म का पुट होगा।
सिरसा के माही सिनेमा में मीडिया से रूबरू होते हुए संत राम रहीम जी ने बताया कि यह फिल्म हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, तेलगू, तमिल व मलयालम भाषाओं में भारत सहित पूरे विश्व में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां ने भी निर्देशन किया है। फिल्म में वे पहली बार गुरु के रूप में नहीं बल्कि किरदार के रूप में नजर आएंगे। तीन किरदारों में एक में वे राजपूत योद्धा, दूसरा उनका पूर्वज और तीसरा इंडिया के टॉप सीक्रेट एजेंट के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म फूहड़ता के बजाय स्वस्थ मनोरंजन करेगी और इसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है। पूज्य गुरुजी ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर आज रात्रि को यू टयूब पर वल्र्ड वाइड रिलीज किया जाएगा। फिल्म की सह निर्देशक एवं गुरुजी की सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरुजी ने ही उन्हें डायरेक्शन का काम सिखाया है एवं खुशकिस्मती है कि उन्होंने गुरुजी के साथ फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म के डीओपी संतोष ठुंडियाल ने बताया कि यह उनकी 25वीं फिल्म है। कुछ कुछ होता है से उन्होंने शुरूआत की थी और जय हो, कृष, रूस्तम सहित अनेक फिल्मों में डीओपी की भूमिका निभाई है, बेशक पूज्य गुरुजी फिल्म स्कूल में नहीं पढ़े हैं लेकिन फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उनकी नॉलेज को देखकर हैरान हूं। वे वन मैन आर्मी हैं। पूज्य गुरुजी ने फिल्म के दौरान अपने एक्शन भी स्वयं किए हैं जबकि दूसरी फिल्मों में हीरो की जगह डुप्लीकेट एक्शन सीन करता है।
Click here to read more about this press talk.
मूवी का उद्देश्य है युवाओं को सही राह दिखाना: संत राम रहीम
डेरा सच्चा सौदा सिरसा में आयोजित एक पत्रकारवार्ता के दौरान संत राम रहीम ने मूवी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका मूवी बनाने का उद्देश्य अनैतिकता के गर्त में जा रहे समाज को बदलना है। लायन हार्ट मूवी के जरिए वे युवाओं को समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ प्रेरित करना चाहते हैं। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की अब तक की सभी फिल्में समाज को एक अलग संदेश देती नजर आई हैं। संत राम रहीम की पहली फिल्म एमएसजी-द मैसेंजर में नशाखोरी, अंधविश्वास और वेश्यावृति के खिलाफ सामाजिक चेतना जगाने का संदेश था तो उनकी दूसरी फिल्म एमएसजी-2 में आदिवासियों को मुख्यधारा से जोडऩे का संदेश था। अब उनकी तीसरी फिल्म एमएसजी-द वारियर लायन हार्ट में वो महिला अपराधों के खिलाफ युवाओं को आगे आने का संदेश देते आएंगे।महज 25 दिन में पूरी हुई थी MSG The Warrior Lionheart की शूटिंग
सूत्रों के अनुसार संत राम रहीम इस फिल्म में पहली बार ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म में तीन भिन्न किरदार अदा किए हैं। कहानी की पटकथा एक ऐसे योद्धा के ईर्दगिर्द घूमती है जो धरती और मातृशक्ति के सम्मान के लिए एलियन से टक्कर लेता है। गौरतलब है कि संत राम रहीम की दूसरी फिल्म एमएसजी-2 सिनेमाघरों में 350 से ज्यादा दिन पूरे कर चुकी है और बॉक्स आफिस पर इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पिछले दिनों डेरा सच्चा सौदा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संत राम रहीम ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग महज 25 दिन में पूरी कर ली गई थी। यदि घंटों का जिक्र किया जाए तो फिल्म के निर्माण में कुल 298 घंटे ही लगे हैं। शूटिंग के बाद अब इस फिल्म के वीएफएक्स और डबिंग का काम चल रहा है। जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार होगी। फिल्म में दो गीत हैं जिनमें से एक पूरी तरह से किसानों पर केंद्रित है, सूत्रों के अनुसार ये गीत किसानों को आत्महत्याओं से रोकने के लिए प्रेरित तो करता ही है साथ ही किसानों को खेती के नए तौर-तरीके अपनाने की सलाह भी देते हैं। हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक लीड एक्टर इस प्रकार पूरे देश की समस्या को एक गीत में प्रस्तुत कर किसानों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकने का प्रयास करेगा। किरदारों की बात करें तो एक तरफ संत राम रहीम भारत के हाईटेक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे तो दूसरी तरफ वे एक तीन सौ साल पुराने योद्धा के रूप में भी एलियंस से लोहा लेते भी दिखेंगे। प्रथम दृश्टया ट्रेलर को देखकर ये आभास होता है कि मूवी बहुत भव्य बनी है। ट्रेलर में दिख रहे सैट्स को देखकर यह आभास होता है कि MSG The Warrior Lionheart में पीरियड फिल्म का पुट होगा।
MSG The Warrior Lionheart की फिल्म यूनिट ने मीडिया से साझे किए अपने अनुभव
सिरसा के माही सिनेमा में मीडिया से रूबरू होते हुए संत राम रहीम जी ने बताया कि यह फिल्म हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, तेलगू, तमिल व मलयालम भाषाओं में भारत सहित पूरे विश्व में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां ने भी निर्देशन किया है। फिल्म में वे पहली बार गुरु के रूप में नहीं बल्कि किरदार के रूप में नजर आएंगे। तीन किरदारों में एक में वे राजपूत योद्धा, दूसरा उनका पूर्वज और तीसरा इंडिया के टॉप सीक्रेट एजेंट के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म फूहड़ता के बजाय स्वस्थ मनोरंजन करेगी और इसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है। पूज्य गुरुजी ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर आज रात्रि को यू टयूब पर वल्र्ड वाइड रिलीज किया जाएगा। फिल्म की सह निर्देशक एवं गुरुजी की सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरुजी ने ही उन्हें डायरेक्शन का काम सिखाया है एवं खुशकिस्मती है कि उन्होंने गुरुजी के साथ फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म के डीओपी संतोष ठुंडियाल ने बताया कि यह उनकी 25वीं फिल्म है। कुछ कुछ होता है से उन्होंने शुरूआत की थी और जय हो, कृष, रूस्तम सहित अनेक फिल्मों में डीओपी की भूमिका निभाई है, बेशक पूज्य गुरुजी फिल्म स्कूल में नहीं पढ़े हैं लेकिन फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उनकी नॉलेज को देखकर हैरान हूं। वे वन मैन आर्मी हैं। पूज्य गुरुजी ने फिल्म के दौरान अपने एक्शन भी स्वयं किए हैं जबकि दूसरी फिल्मों में हीरो की जगह डुप्लीकेट एक्शन सीन करता है।
Click here to read more about this press talk.
MSG The Warrior LionHeart Movie Trailer
MSG The Warrior Lionheart Release Date
Saint Dr. Gurmeet Ram Rahim Singh Ji Insan announced that movie will release on 7 October 2016, he announced this through a Live YouTube video from his official channel.#MSGLionHeartReleaseDate announced by Saint Dr. @GurmeetRamRahim Singh Ji Insan. Thanx Dr. MSG 😍 pic.twitter.com/ePq4un0PEs— Dr. MSG Fan Club (@DrMSGfc) September 19, 2016
MSG The Warrior LionHeart Movie Posters
Click on images to view in full size!