एक और बेटी ने फहराया साउथ एशियन चैंपियनशिप में भारत का परचम ज्वैलिन थ्रो में जीता गोल्ड, पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी मात। एसबीएस गुरप्रीत इन्सां ने बढ़ाया भारत का गौरव।
एसबीएस गुरप्रीत इन्सां ने बढ़ाया भारत का गौरव
एक और बेटी ने फहराया साउथ एशियन चैंपियनशिप में भारत का परचम ज्वैलिन थ्रो में जीता गोल्ड, पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी मात।सिरसा।‘बेटियों को भी अगर अच्छे संस्कार दिए जाएं तो वे भी अपने देश और मां बाप का नाम रोशन कर सकती हैं।’ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों को अक्षरश सत्य सिद्ध करते हुए डेरा सच्चा सौदा की सतब्रह्मचारी सेवादार एवं ज्वैलिन थ्रो की भारतीय खिलाड़ी गुरप्रीत इन्सां ने भारत का गौरव बढ़ाया है। गुरप्रीत इन्सां ने काठमांडू(नेपाल) में आयोजित साउथ एशियन रूरल गेम्स में शानदार प्रदशज़्न करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया। गुरप्रीत इन्सां ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीवाज़्द को दिया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए सतब्रह्मचारी सेवादार गुरप्रीत इन्सां ने बताया कि नेपाल में बीती 9 से 11 अपै्रल तक आयोजित हुए साउथ एशियन रूरल गेम्स में 12 देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए उसने लड़कियों के सीनियर वगज़् में 48 मीटर दूर ज्वैलिन थ्रो फैंक कर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान की खिलाड़ी रही। गुरप्रीत इन्सां ने बताया कि इससे पहले उन्होंने 2006 में श्रीलंका में आयोजित सेफ गेम्स को भाग लिया। 2006 में नई दिल्ली में हुए स्लवान इंटरनेशनल थ्रोअर प्रतियोगिता में ब्रान्ज मैडल हासिल किया। उन्होंने वषज़् 2007 में गुवाहाटी व पूणे में आयोजित एशियन ग्रेड प्रीक्स में भी भाग लिया। कोच्चि में वषज़् 2008 में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भी ब्रांज मैडल हासिल किया। सतब्रह्मचारी सेवादार गुरप्रीत इन्सां के सरसा पहुंचने पर डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन सदस्यों ने उनका स्वागत किया व बधाई दी। वणज़्नीय है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मागज़्दशज़्न में डेरा सच्चा सौदा के शिक्षण संस्थानों के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान कायम की है, खासकर शिक्षण संस्थान की महिला खिलाडिय़ों ने तो योगा, रोलर स्केटिंग इत्यादि खेलों में विश्व कप विजेता भी बनी हैं। पूज्य गुरुजी अपनी व्यस्ततम दिनचयाज़् में से समय निकालकर खिलाडिय़ों को खेल संबंधित टिप्स देते हैं। खिलाड़ी पूज्य गुरुजी द्वारा बताए गए टिप्स, ध्यान विधि व कड़ी मेहनत की बदौलत राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
(Source: सच कहूँ)