You can read all information and see pics of the first day of Tiranga Rumal Chhu League 2016.
सिरसा। शाह सतनाम जी धाम स्थित एमएसजी हॉल में सोमवार रात्रि को भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच 'तिरंगा रूमाल छू लीग' का शुभारंभ हुआ। संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। देश के परंपरागत खेलों को बढ़ावा देन के उद्देश्य से आयोजित यह टुर्नामेंट 28 अगस्त तक चलेगा।
मात्र तीन दिन में हुआ ग्राउंड तयार
संत राम रहीम ने बताया की जिस हॉल में प्रतियोगिता हो रही है इसे इसे केवल तीन दिन में तैयार किया गया है। यह अपने आप में आस्चरिये की बात है की बिना किसी एक्सपर्ट के इतनी अछि सुविधाओ से पूर्ण ग्राउंड केवल तीन दिन में तैयार हो गया, डेरा सचा सौदा नामुमकिन से काम कर के सभी को हैरान करता ही रहता है।
जबरदस्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एमएसजी हॉल में 'तिरंगा रूमाल छू लीग' के उद्घाटन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों व खिलाडिय़ों का मन मोह लिया। पूज्य गुरुजी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को पावन आशीर्वाद से नवाजा।
ये टीमें ले रही हैं भाग
टुर्नामेंट में एमएसजी तूफानी शेर, एमएसजी लठ गाड़ दे हरियाणा, एमएसजी चक्क दे फट्टे पंजाब, एमएसजी राजस्थानी सूरमा, एमएसजी दिल्ली के दिलेर, एमएसजी यूपी जाबांज, एमएसजी कैनेडियन काओ ब्वायज, तथा एमएसजी आस्ट्रेलियन बे्रव ब्वायज। प्रतियोगिता को लेकर वातानुकूलित अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया गया है। दूधिया रोशनी में मैट पर प्रतियोगिताएं हो रही है। दर्शकों के बैठने के लिए भी जबरदस्त प्रबंध किए गए हैं। प्रतियोगिता को लेकर दो पूल बनाए गए हैं। दोनों पुल में चार चार टीमे है।
एमएसजी ऑल ट्रेडिंग कंपनी द्वारा आयोजित करवाई जा रही इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टुर्नामेंट में विभिन्न राज्यों से 8 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें विजेता टीम को 50 लाख व उपविजेता टीम को 30 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा, इसके अलावा मैन ऑफ द टुर्नामेंट को कार व मैन ऑफ द मैच को मोटरसाइकिल दी जाएगी।
आईपीएल की तर्ज पर हो रहे 'तिरंगा रूमाल छू लीग' में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। थर्ड एंपायर, कॉमेंट्री, चीयर्स लीडर्स के साथ साथ खिलाडिय़ों के ठहरने वाले स्थानों पर भी कैमरे लगे हुए हैं, जिनके माध्यम से पूरी निगरानी की जाएगी। सभी खिलाडिय़ों के डोप टेस्ट करवाए गए हैं और आयोजकों का मुख्य उद्देश्य है कि नशा व मांसाहार न करने वाले खिलाड़ी ही आगे आएं।
एप्प से मिलेगी खेल के बारे में पल पल की जानकारी
तिरंगा रूमाल छू लीग में एक सप्ताह तक चलने वाले मुकाबलों के रिजल्ट मोबाईल एप्प के माध्यम से भी मिलेंगे। पूज्य गुरुजी ने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एप्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीआरएल मोबाईल एप्प से प्रशंसक खेल से जुड़ी हर गतिविधि के बारे में जान सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न टीवी चैनलों पर भी टुर्नामेंट का लाईव प्रसारण किया गया।बाक्सर विजेंद्र ने ट्वीट कर की 'तिरंगा रूमाल छू लीग' की सराहना:
बॉक्सर विजेंद्र ने भी 'तिरंगा रूमाल छू लीग' की सराहना की और इसे भारत के ट्रेडिशनल खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। बाक्सर विजेंद्र ने वीडियो शेयर कर लोगों को इसे देखने का आह्वान किया। उन्होंने पूज्य गुरुजी का धन्यवाद किया तथा आयोजकों को बधाई दी।वहीं पूज्य गुरुजी ने भी विजेंद्र को ट्वीट कर आशीर्वाद दिया और लिखा कि उन जैसे बच्चे जिन्होंने भारत की शान को बढ़ाया है वे तिरंगा रूमाल छू के खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ा रहे हैं, बहुत ही सराहनीय है।
Saint Ram Rahim tossing coin to start 1st match of Tiranga Rumal Chhu League 2016 |
Day 1 Results:
Match 1: MSG Tufani Sher vs MSG UP Janbaaz
MSG Tufani Sher defeated MSG UP Janbaaz by a huge difference. Tufani Sher were leading from the start, they were looking strong all the way.Final Score: 64-27
Result: MSG Tufani Sher won.
Man Of The Match: Avtar Singh (MSG Tufani Sher).
Match 2: MSG Canadian Cowboys vs MSG Delhi Ke Diler
This match was way more interesting as both teams were playing equally good.Final Score: 46-68
Result: MSG Delhi Ke Diler won.
Man Of The Match: Manpreet Singh (MSG Delhi Ke Diler).
Both MOM were awarded with Okinawa Electric Bikes by Dr. MSG. Fans are even more excited for day 2 as the most favorite teams Haryana and Punjab will play their first match today.