कैसे आप Tweet के जरिये अपनी बात औरो तक पहुंचा सकते है, किसी को Twitter पर Follow कैसे करते है, ट्वीट को Like और Retweet कैसे करते है तथा किसी और के Tweet का reply [जवाब देना] कैसे करते है। Learn how to follow, tweet, retweet, like and reply in hindi.
ट्विटर का प्रयोग सीखना बेहद आसान है। आपने हमारे पिछले पोस्ट में पढ़ा की Twitter Account कैसे बनाते है, अगर आपने Twitter Account नहीं बनाया है तो पहले वो पोस्ट पढ़े। ट्विटर अकाउंट बनाने के बाद यह पोस्ट पढ़े, इसमें आपको हम बताएंगे की कैसे आप Tweet के जरिये अपनी बात औरो तक पहुंचा सकते है, किसी को Twitter पर Follow कैसे करते है, ट्वीट को Like और Retweet कैसे करते है तथा किसी और के Tweet का reply [जवाब देना] कैसे करते है।Twitter Account कैसे बनाएं, twitter trend search, twitter logo, twitter hindi status, twitter hindi shayari, forgot twitter password, How to make twitter account in Hindi,learn how to follow, tweet, retweet, like and reply in hindi.
फोन पर कैसे बनाएं Twitter Account: जानने के लिए यहां क्लिक करे।
अगर आप कंप्यूटर में ट्विटर चला रहे है तो दांयी ओर सबसे ऊपर आपको "Tweet" का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें। अगर आप मोबाइल में twitter app चला रहे है तो निचे की तरफ आपको "What's happening?" लिखा दिखेगा, उसपर क्लिक करे फिर आपकी screen पर ट्वीट करने के लिए एक विंडो ओपन होगा [जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है], "What's happening?" की जगह आप अपना ट्वीट लिखे, फिर ऊपर दिए गए "Tweet" बटन पर क्लिक करें ओर आपका ट्वीट हो जाएगा।
यह टैग जो आपने # के साथ लिखा इसे hashtag कहते है, यह ट्विटर में बहुत काम का function है।
क्या है #Hashtag, यहां क्लिक करे ओर जाने इसकी असली ताकत
फोन पर कैसे बनाएं Twitter Account: जानने के लिए यहां क्लिक करे।
किसी को follow कैसे करते हैं?
किसी को follow करने का मतलब है कि आप उसके हर ट्वीट और रीट्वीट को देख सकें दूसरे शब्दों में आप उसके ट्वीटर हैंडल की गतिविधियों को देख सकते हैं।आपके ट्वीटर हैंडल पर सबसे ऊपर दांयी तरफ search का option होता है उसमें जिसे आप follow करना चाहते हैं उनका यूज़र नेम लिखकर सर्च करें। आपको उनकी id शो होगी उस पर क्लिक करेंगें तो उनका ट्वीटर हैंडल खुल जाएगा जिसमें दांयी तरफ एक follow का option होगा। जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगें वो account follow हो जाएगा।Tweet कैसे करते हैं?
Tweet का मतलब होता है अपनी बात दुनिया के सामने रखना, आप जो भी ट्वीट करेंगे वह आपके सभी Followers को तो दिखेगा की साथ ही साथ जो भी आपके ट्विटर हैंडल पर आएगा उसे भी वह दिखेगा। एक ट्वीट में आप अपनी बात रखने के लिए 140 अक्षरों तक का इस्तेमाल क्र सकते है, मतलब आपको काम शब्दों में अपनी बात लिखनी होती है। आप जितने चाहे उतने ट्वीट कर सकते है, आप ट्वीट में फोटो और वीडियो भी डाल सकते है।अगर आप कंप्यूटर में ट्विटर चला रहे है तो दांयी ओर सबसे ऊपर आपको "Tweet" का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें। अगर आप मोबाइल में twitter app चला रहे है तो निचे की तरफ आपको "What's happening?" लिखा दिखेगा, उसपर क्लिक करे फिर आपकी screen पर ट्वीट करने के लिए एक विंडो ओपन होगा [जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है], "What's happening?" की जगह आप अपना ट्वीट लिखे, फिर ऊपर दिए गए "Tweet" बटन पर क्लिक करें ओर आपका ट्वीट हो जाएगा।
रीट्वीट कैसे करते हैं?
सबसे पहले तो जानते है कि रीट्वीट क्या होता है। किसी व्यकति द्वारा किए गए ट्वीट का आगे प्रसारण करना रीट्वीट कहलाता है। जब भी आप किसी ट्वीट को देखते हैं तो उसके नीचे कईं तरह के चिन्ह बने होते हैं जिनमें से एक square जैसे चिन्ह पर क्लिक करने से आपको दो options दिखाई देंगें जिनमें से एक रीट्वीट का option होगा और जैसे ही आप रीट्वीट पर क्लिक करेंगें वह ट्वीट रीट्वीट हो जाएगा। जो दूसरा option है वह रीट्वीट के साथ कमेंट लिखने के लिए है। निचे दी गयी फोटो को zoom करने के लिए फोटो पे क्लिक करें।Tweet को like या favorite कैसे करते है?
ट्वीट लाइक करने का मतलब है की आपको वह ट्वीट पसंद है। ट्वीट लाइक करने के लिए ट्वीट के निचे दिल जैसे आकर का बटन होगा, उस पर क्लिक करे तो वह लाल हो जाएगा। कुछ पुराने मोबाइल्स में दिल की जगह तारा [star] बना होता है जो की लाइक करने के बाद पीला हो जाता है।किसी को reply कैसे करते हैं?
अगर आप किसी ट्वीट पर अपनी राय प्रकट करना चाहते हैं या उसके जवाब में कुछ लिखना चाहते हैं तो उस ट्वीट के नाचे बने एक Arrow जैसे चिन्ह पर क्लिक करें। जैसे ही आप उस चिन्ह पर क्लिक करेंगें तो एक दूसरी स्क्रीन खुलती है जिसपर जिस व्यक्ति के ट्वीट को आप reply करना चाहते हैं उसका ट्वीट्र हैंडल select हो जाता है और वहाँ आप उस #टैग से संबंधित अपनी राय रख सकते हैं।यह टैग जो आपने # के साथ लिखा इसे hashtag कहते है, यह ट्विटर में बहुत काम का function है।
क्या है #Hashtag, यहां क्लिक करे ओर जाने इसकी असली ताकत