केंद्रीय खेल मंत्री Vijay Goel व हरियाणा के सहकारिता मंत्री Munish Grover ने की विशेष तौर पर शिरकत, 'रूमाल छू' को बताया गजब गेम।
- MSG Toofani Sher won 50 lac rupees as first prize.
- MSG Delhi Ke Diler stood second and won 30 lac rupees.
- Ramesh (MSG Toofani Sher) became man of the tournament and won car.
केंद्रीय खेल मंत्री Vijay Goel व हरियाणा के सहकारिता मंत्री Munish Grover ने की विशेष तौर पर शिरकत
'रूमाल छू' को बताया गजब गेम
सिरसा। रविवार को वो ऐतिहासिक क्षण आ ही गया, जिसका खेल प्रेमियों को पिछले एक सप्ताह से इंतजार था। अवसर था, तिरंगा रूमाल छू टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले का। जिसमें पूल ए से 'एमएसजी तूफानी शेर' और 'एमएसजी दिल्ली के दिलेर' टीमों के खिलाड़ी आमने सामने थे। दोनों ही टीमों में खिलाड़ी धुरंधर खिलाड़ी थे, जो अपने प्रतिद्वंद्वियों को तीन तीन बार हराकर फाईनल तक पहुंचे हैं। फाईनल मुकाबले में 'एमएसजी तूफानी शेर' ने अपने प्रतिद्वंद्वी 'एमएसजी दिल्ली के दिलेर' को 76-46 अंकों से मात देकर 50 लाख का ईनाम व ट्राफी अपने नाम की वहीं 'एमएसजी दिल्ली के दिलेर' टीम टूर्नामेंट की उपविजेता बनी, और उसे 30 लाख रुपए व ट्राफी दी गई। इस मैच में 'एमएसजी तूफानी शेर' के खिलाड़ी सुनील 16 अंक बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। वहीं एमएसजी तूफानी शेर टीम के खिलाड़ी रमेश 39 अंक बनाकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे, उन्हें एक चमचमाती कार दी गई। फाईनल मुकाबले को देखने के लिए केंद्रीयखेल मंत्री विजय गोयल विशेष रूप से सिरसा पहुंचे।फाईनल मुकाबले में 'एमएसजी तूफानी शेर' ने शानदार प्रदर्शन किया और शुरू से ही प्रतिद्वंद्वी 'एमएसजी दिल्ली के दिलेर' टीम पर भारी पड़ते नजर आए। हालांकि दिल्ली के खिलाडिय़ों ने भी पूरा दमखम लगाया परंतु 'एमएसजी तूफानी शेरों का प्रदर्शन उनके मुकाबले बेहतरीन था। पहले हॉफ में 'एमएसजी तूफानी शेर' 39-21 अंकों के अंतर से दिल्ली से आगे रही। वहीं सैकिंड हॉफ के बाद 'एमएसजी तूफानी शेर' टीम ने टूर्नामेंट को अपने नाम करते हुए 76-46 अंतर से दिल्ली के खिलाडिय़ों को मात दे दी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के खिलाडिय़ों ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को अभिभूत कर दिया। समापन अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व केंद्रीयखेल मंत्री विजय गोयल , हरियाणा के सहकारिता मंत्री मुनीष ग्रोवर, विधायक कुलवंत बाजीगर ने 'तिरंगा रूमाल छू' टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को नकद राशि के चैक व ट्राफियां देकर सम्मानित किया।
एमएसजी टीम की मालिक हन्नीप्रीत इन्सां ने अपनी टीम के विजेता बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूज्य गुरुजी ने सभी टीमों को टैक्निक्स बताई थी, और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम ने उन टैक्निक्स को फॉलो करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मैच में जहां खिलाडिय़ों का जोर लग रहा था वहीं यहां हमारा प्रशसंकों का भी खूब जोर लग रहा था।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि एमएसजी तूफानी शेर टीम ने वन साईडिड प्रदर्शन दिखाया, हालांकि दिल्ली के कुछ खिलाडिय़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि तूफानी शेर टीम के कई खिलाड़ी घायल भी थे, लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा और घायल शेर खतरनाक साबित हुए।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा ईजाद की खेल 'रूमाल छू' का जादू सिर चढ़ का बोल रहा है। खेल प्रशंसकों के अलावा वीआईपी गलियारे में भी इस नए खेल के चर्चें हैं। शाह सतनाम जी धाम स्थित एमएसजी हॉल में चल रहे 'तिरंगा रूमाल छू ' टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले को देखने के लिए केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल विशेष रूप से सरसा पहुंचे। श्री गोयल ने इस नए खेल को सराहा साथ ही खेलों के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा द्वारा दिए जा रहे सराहनीय योगदान की भी प्रशंसा की। केन्द्रीय खेल मंत्री गोयल के साथ साथ हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, विधायक कुलवंत बाजीगर व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इससे पहले शनिवार को हरियाणा के खेलमंत्री अनिल विज भी मैच देखने पहुंचे और इस नए खेल को कोम्बो गेम की उपाधि देते हुए इसे शानदार बताया था।
रविवार को हुए फाईनल मुकाबले का खेल प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहा। सरसा में हो रही बरसात के बावजूद मैच शुरू होने से पहले ही जहां स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गया वहीं विभिन्न टीवी चैनलों के माध्यम से देशभर में खेलप्रेमियों ने मैच का लाईव प्रसारण देखा। यू टयूब के माध्यम से विदेशों में भी प्रशंसकों ने मैच का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से भी एक साथ हजारों खेल प्रशंसकों ने मैच देखा।