‘एमएसजी 2 द मैसेंजर’ बड़े पर्दे पर बुलंदियों के झंड़े गाड़ रही है, फिल्म के 300 दिन पूरे होने पर प्रशंसकों ने अपने अपने अंदाज में खुशियां मनाई। MSG 2 The Messenger completed 300 days and still running, gross box office collection over 515 crores, fans celebrating everywhere, #300DaysOfMSG2 trending on twitter.
हकीकत एंटरटमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अभिनय व निर्देशन में बनी फिल्म ‘एमएसजी 2 द मैसेंजर’ बड़े पर्दे पर बुलंदियों के झंड़े गाड़ रही है। बुधवार को फिल्म ने बड़े पर्दे पर 300 दिन पूरे कर लिए। फिल्म अभी भी हरियाणा, पंजाब में अनेक सिनेमाघरों व मल्टीपलैक्स में चल रही है। फिल्म के 300 दिन पूरे होने पर प्रशंसकों ने अपने अपने अंदाज में खुशियां मनाई।
एमएसजी 2 द मैसेंजर मूवी अब तक बॉक्स ऑफिस पर 515 करोड़ की ग्रॉस कलैक्शन कर चुकी है तथा इसका शानदार सफर जारी है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बॉलीवुड की बाकी सभी फिल्मों को जबरदस्त तरीके से पछाड़ रही है। सायद ही दुनिया की किसी फिल्म ने आज तक इतनी सफलता प्राप्त की हो की वह इतने दिन बाद भी हाउसफुल रखने का दम रखे।
जितेंद्र खुराना ने बताया कि 300 दिन पूरे होने की खुशी में दर्शकों ने अपने अपने अंदाज में खुिशयां मनाई। छत्तीसगढ़ में प्रशंसकों ने मेडिकल कैंप लगाया वहीं सिरसा में सैंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। उधर टोरंटो व विदेशों में अन्य स्थानों पर केक काटकर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया गया।
उन्होंने बताया कि फिल्म के 300वें दिन में पहुंचने पर प्रशंसकों ने फिल्म के गानों पर सिनेमाघरों में नाच कर व मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।
जितेंद्र खुराना ने बताया कि पूज्य गुरुजी के निर्देशन में दो फिल्मों का निर्माण भी जोरों शोरों से चल रहा है। ‘एमएसजी ऑन लाईन गुरुकुल’ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा वीएफएक्स का काम शेष है। यह फिल्म बहुत बड़ी फिल्म होगी। वहीं पूज्य गुरुजी की चौथी फिल्म ‘एमएसजी द वारियर लॉयन हार्ट’ की शूटिंग का काम भी अंतिम चरण में है। इस फिल्म में पूज्य गुरुजी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे, यह फिल्म संभवत पहले रीलिज हो जाएगी।
वहीं फिल्म की सफलता पर हर्ष जताते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि बहुत खुशी हुई है, समाज ने फिल्म को स्वीकार किया है और फिल्म देखकर समाज बदल रहा है। फिल्म का असर प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है और प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने कहा कि पहले रविवार को 2000 लोग नशे छोडऩे के लिए आते थे जबकि अब 8000 से 15000 तक लोग आते हैं। ये सब मूवी का ही कमाल है, फिल्म देखकर युवा बदल रहे हैं और हमारा यहीं मकसद था। पूज्य गुरुजी ने बताया कि सिरसा में अत्याधुनिक स्टुडियो बनाया जा रहा है, जिसमें वीएफएक्स, ऑडियो सिस्टम है तथा भारत में भी हॉलीवुड स्टॉइल फिल्में बन सकेगी। फिल्म 300 दिन पूरे कर चुकी है बहुत बड़ी बात है तथा लोग इसे अब भी लगातार देख रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि समाज में बदलाव आए, बुराई चली जाए और राम राज्य आ जाए।
बड़ी स्क्रीन पर पूरे किए 300 दिन
बड़े पर्दे पर 10 महीने यानि 300 दिन का सफर पूरा करने पर खुशी जाहिर करते हुए हकीकत एंटरटमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक जितेंद्र खुराना ने बताया कि आदिवासियों के जीवन पर आधारित साफ सुथरी कहानी को लेकर बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही ‘एमएसजी 2 द मैसेंजर’ समाज के सभी वर्गों को पसंद आ रही है। उन्होंने बताया कि 300वें दिन में भी फिल्म सिरसा, फरीदाबाद, डबवाली सहित अन्य जगहों पर जगह चल रही है। 18 सितम्बर 2015 को रीलिज हुई इस फिल्म में निर्देशक, अभिनेता, गीतकार, संगीतकार इत्यादि सभी भूमिकाएं संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने निभाई है। फिल्म की कहानी, गीत संगीत दर्शकों को खूब पसंद आया तथा करीब दस महीनों के बाद भी फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है।एक नज़र फिल्म के अब तक के सफर पर (ट्विटर वीडियो के जरिये)
#300DaysOfMSG2 God bless you all pic.twitter.com/BwSDUprlaE— Dr.GURMEET RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) July 14, 2016
515 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन
एमएसजी 2 द मैसेंजर मूवी अब तक बॉक्स ऑफिस पर 515 करोड़ की ग्रॉस कलैक्शन कर चुकी है तथा इसका शानदार सफर जारी है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बॉलीवुड की बाकी सभी फिल्मों को जबरदस्त तरीके से पछाड़ रही है। सायद ही दुनिया की किसी फिल्म ने आज तक इतनी सफलता प्राप्त की हो की वह इतने दिन बाद भी हाउसफुल रखने का दम रखे।
प्रशंसकों ने अपने अपने अंदाज में मनाया फिल्म की सफलता का जश्न
#300DaysOfMSG2 creating great buzz. Fans celebrating joyfully. Ecstasy all around! Blessings to all. pic.twitter.com/kykE73JD9z— Dr.GURMEET RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) July 14, 2016
जितेंद्र खुराना ने बताया कि 300 दिन पूरे होने की खुशी में दर्शकों ने अपने अपने अंदाज में खुिशयां मनाई। छत्तीसगढ़ में प्रशंसकों ने मेडिकल कैंप लगाया वहीं सिरसा में सैंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। उधर टोरंटो व विदेशों में अन्य स्थानों पर केक काटकर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया गया।
उन्होंने बताया कि फिल्म के 300वें दिन में पहुंचने पर प्रशंसकों ने फिल्म के गानों पर सिनेमाघरों में नाच कर व मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।
जल्दी ही आएगी MSG Online Gurukul व Lionheart - MSG The Warrior
जितेंद्र खुराना ने बताया कि पूज्य गुरुजी के निर्देशन में दो फिल्मों का निर्माण भी जोरों शोरों से चल रहा है। ‘एमएसजी ऑन लाईन गुरुकुल’ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा वीएफएक्स का काम शेष है। यह फिल्म बहुत बड़ी फिल्म होगी। वहीं पूज्य गुरुजी की चौथी फिल्म ‘एमएसजी द वारियर लॉयन हार्ट’ की शूटिंग का काम भी अंतिम चरण में है। इस फिल्म में पूज्य गुरुजी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे, यह फिल्म संभवत पहले रीलिज हो जाएगी।
फिल्म की असली सफलता है समाज में बदलाव
With a pledge to quit bad habits,today13900 seekers are connected with God's name. Blessings! #MSGwishHappiness4All pic.twitter.com/QddkbdApcN— Dr.GURMEET RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) July 3, 2016
वहीं फिल्म की सफलता पर हर्ष जताते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि बहुत खुशी हुई है, समाज ने फिल्म को स्वीकार किया है और फिल्म देखकर समाज बदल रहा है। फिल्म का असर प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है और प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने कहा कि पहले रविवार को 2000 लोग नशे छोडऩे के लिए आते थे जबकि अब 8000 से 15000 तक लोग आते हैं। ये सब मूवी का ही कमाल है, फिल्म देखकर युवा बदल रहे हैं और हमारा यहीं मकसद था। पूज्य गुरुजी ने बताया कि सिरसा में अत्याधुनिक स्टुडियो बनाया जा रहा है, जिसमें वीएफएक्स, ऑडियो सिस्टम है तथा भारत में भी हॉलीवुड स्टॉइल फिल्में बन सकेगी। फिल्म 300 दिन पूरे कर चुकी है बहुत बड़ी बात है तथा लोग इसे अब भी लगातार देख रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि समाज में बदलाव आए, बुराई चली जाए और राम राज्य आ जाए।
#300DaysOfMSG2 Trending
ट्विटर के माध्यम से भारी तादात में डॉ. MSG Fans ने अपनी ख़ुशी जाहिर की। पूरा दिन #300DaysOfMSG2 हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंडिंग रहा। कुछ MSG Fans के ट्वीट आप यह पढ़ सकते है:Celebrating #300DaysOfMSG2 😍 pic.twitter.com/QXRlsq9mvD— Dr. MSG Fan Club (@DrMSGfc) July 14, 2016
#300DaysOfMSG2 have reached today and its to see that people want ro see more of revolutionary movie instead of vulgar movies...😀😊😊✌✌— komal.,! (@softness_alert) July 14, 2016
#300DaysOfMSG2.is a slap on the faces of criticizers..@MSGTheFilm proved dat a movie can gain success wdout vulgarity!— Shivani Sharma (@Sharma29shivu) July 14, 2016
#300DaysOfMSG— Deep virk (@deepa_virk) July 14, 2016
Fans Expressing Great Jubilation on Completion of 300 days to @MSGTheFilm Still the Craze is on ! pic.twitter.com/hMlp4cjnKE
@MSGTheFilm is #TransformingIndia by Eradicating Evils from the Society.#300DaysOfMSG2 pic.twitter.com/unSRko2Qwi— Veenu Narang (@Veenunarang07) July 14, 2016
— Kajal Munjal (@munjal_kajal) July 14, 2016
#300DaysOfMSG2 coloring Masses in hue of Oneness,,, Ones are realizing real meaning of HUMANITY.!!— ❤Gίƒτy❤ (@iHoneyPie) July 14, 2016
All Thanks To @Gurmeetramrahim JI :)
#300DaysOfMSG2 fabricated a Magic on Silver Screen and transformed millions of Lives with it's Hard Hitting Story.— DIVYA (@theCandidDiva) July 14, 2016
Dr. MSG is the only one making movie just for social cause, making millions of life better. #300DaysOfMSG2 @DrMSGfc— Tripti Insan (@triptiinsan) July 14, 2016