डेरा सच्चा सौदा की तीसरी फिल्म ऑनलाइन गुरूकुल की शूटिंग पूरी हो गई है, लेकिन इस फिल्म को रिलीज होने में लगभग छह माह का समय ओर लगेगा। इसी बीच पता चला है कि डेरा प्रमुख की चौथी फिल्म लॉयन हर्ट है, जोकि तीसरी फिल्म से पहले ही रिलीज हो जाएगी।
LionHeart: MSG The Warrior Fan Made Poster |
दोनों फिल्मो की शूटिंग हुई समाप्त
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा की तीसरी फिल्म ऑनलाइन गुरूकुल की शूटिंग पूरी हो गई है, लेकिन MSG Online Gurukul को रिलीज होने में अभी काफी समय ओर लगेगा। इसी बीच पता चला है कि डेरा प्रमुख की चौथी फिल्म लॉयन हर्ट है, MSG The Warrior Lionheart तीसरी फिल्म से पहले ही रिलीज हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि इस फिल्म को सितम्बर के महीने में ही रिलीज किया जा सकता है और कुछ दिन पहले इसकी भी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ साथ डेरा प्रमुख ने बताया की उनकी पांचवी फिल्म का नाम जट्टू इंजीनियर होगा, Jattu Engineer एक कॉमेडी मूवी होगी जिसमे समाज सुधारक बाते बखूबी दर्शाई जाएंगी।सच्चाई का डंका विश्व में बजाना चाहते है डेरा प्रमुख
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां रूहानी सत्संगों, जनजागरूकता रैलियों व सफाई अभियानों के माध्यम से दुनिया को बुराईयां त्यागकर स्वच्छ समाज का निर्माण करने बाबत जागरूक करते आ रहे हैं। अब जब जमाना करवट ले रहा है तो इन रूहानी रहबर ने भी जमाने के साथ चलते हुए ही जमाने को बदलने यानि सच्चाई का डंका बजाने की ठान ली। धर्म, अध्यात्म, विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल व कृषि जगत में देश व दुनिया को अवर्णननीय योगदान देने के साथ-साथ अब डेरा प्रमुख फिल्मों के जरिए हॉलीवुड और बॉलीवुड में एक साथ एंट्री कर रूहानियत संग फिल्मी दुनिया में एक नई क्रांति ला रहे है।पहली दो फिल्में बना चुकी है अपनी पहचान
बता दें कि इससे पूर्व डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी है, जिसने न केवल अच्छा बिजनेस किया है, बल्कि लोगों में मानवता भलाई की अलख भी जगाई है। दो फिल्मों ने समाज में जो अच्छाई का संदेश दिया है, उसकी हर तरफ प्रशंसा ही प्रशंसा है। करोड़ों के मेहन ताना से डेरा प्रमुख ने मानवता भलाई के कई कार्य ओर शुरू किए है। इसी के साथ इन राशि को मानवता भलाई के कार्य में लगाना प्रारंभ कर दिया है।
-प्रैसवार्ता