अपनी दूसरी फिल्म एम.एस.जी -2 मैसेंजर फिल्म से मिले अपने मेहनताने से सिरसा के शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में एम.एस.जी ग्लोबल स्किन बैंक बनाया।
डेरा सच्चा सौदा के गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपनी दूसरी फिल्म एम.एस.जी -2 मैसेंजर फिल्म से मिले अपने मेहनताने से सिरसा के शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में एम.एस.जी ग्लोबल स्किन बैंक बनाया। यह स्कीन बैंक उत्तर भारत का पहला स्कीन बैंक है। इस स्कीन बैंक का उद्धघाटन पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रिबन जोडकर किया। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने बताया कि मरणोपरांत 6 घंटे तक स्कीन डोनेट की जा सकती है और इस स्कीन बैंक में उसे 5 साल तक सुरक्षित भी रखा जा सकता है। दुर्घटना में घायल, जले हुए व तेजाब पीडितों का इस स्कीन बैंक में इलाज होगा।
एम.एस.जी ग्लोबल स्कीन बैंक में सभी मशीनें नई तकनीक की है जिनमें आरबिटल इनक्यूबेटर, बोयोसेफ्टी केबिनेट, हॉट एयर ऑवन, डरमोटोन , स्कीन ग्राफ्ट मेशर व कोल्ड रूम शामिल है। इस स्कीम बैंक के लिए एक विशेष एम्बुलेंस भी तैयार की गई है। इस स्कीन बैंक से जले मरीजों का इलाज शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के साथ साथ देश के अन्य अस्पतालों में भी किया जा सकेगा। पूज्य गुरू जी ने बताया कि शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में स्टैम सैल द्वारा इलाज के साथ साथ टिश्यू रिजनरेशन लैब का कार्य भी चल रहा है जो कि गुरू जी की तीसरी फिल्म लॉयन हार्ट से गुरू जी को मिले मेहनताने से बनाया जा रहा है। आगे पूज्य गुरु जी ने बताया कि स्किन बैंक को साथ साथ एक्सपैंड करके बोन बैंक भी ऐड किया जाएगा।