रविवार को होने वाला फाईनल मुकाबला एमएसजी तूफानी शेर और एमएसजी दिल्ली के दिलेर टीमों के बीच होगा।
सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा ईजाद किए गए खेल ‘रूमाल छू’ के टूर्नामेंट ‘तिरंगा रूमाल छू’ का जादू खेल प्रेमियों के सिर चढ़ बोल रहा है। सात दिवसीय यह टूर्नामेंट अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के छठे दिन शनिवार रात्रि को एक के बाद एक दो मुकाबले हुए।
Also Read: Anil Vij congratulates Saint Ram Rahim for TRL [With Video]
पहले मुकाबले में एमएसजी तूफानी शेर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एमएसजी राजस्थानी सूरमा टीम को 89-40 अंकों के अंतर से हराकर श्रृंखला में लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए पूल ए से फाईनल में जगह बना ली। अब रविवार को होने वाला फाईनल मुकाबला एमएसजी तूफानी शेर और एमएसजी दिल्ली के दिलेर टीमों के बीच होगा। तूफानी शेर टीम ने टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इस मुकाबले में एमएसजी तूफानी शेर टीम का खिलाड़ी सुखदीप 16 अंक बनाकर मैन आॅफ द मैच रहा। शनिवार को हुए एमएसजी तूफानी शेर व एमएसजी राजस्थानी सूरमा टीम के बीच मुकाबले में तूफानी शेरों ने अपने नाम के अनुरूप तूफानी शुरुआत की और शुरु से ही बढ़त बनाए रखी। पहले हाफ में टीम का स्कोर 49-23 रहा, वहीं दूसरे हाफ के बाद भी तूफानी शेर खेल में पूरी तरह हावी नजर आए और अंतर में राजस्थान टीम को 49 अंकों से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं दूसरे मुकाबले में एमएसजी लट्ठ गाड़ दे हरियाणा व एमएसजी कनेडियन काऊबॉयज का मुकाबला हुआ, जिसमें कनेडियन काऊबॉयज टीम ने हरियाणा को हराया। मैन आॅफ द मैच रहे खिलाड़ियों को पूज्य गुरुजी व खेलमंत्री अनिल विज ने इलैक्ट्रिक बाईक व एमएसजी कंपनी के गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया।
बता दें कि एमएसजी आॅल इंडिया ट्रेडिंग कंपनी द्वारा प्रायोजित ‘तिरंगा रूमाल छू ’ टूर्नामेंट के विजेता टीम को 50 लाख रुपए तथा उपविजेता टीम को 30 लाख रुपए का भारी भरकम ईनाम है। मैन आॅफ द टूर्नामेंट खिलाड़ी को कार ईनाम में दी जाएगी। इसके अलावा टॅूर्नामेंट में हुए मैचों के दौरान मैन आॅफ द मैच रहने वाले खिलाड़ियों को इलैक्ट्रिक बाईक ईनाम के रूप में दी गई है।