Read this to know all details about Tiranga Rumal Chhu League: How to play, ground specifications and other details, prize money, teams and tournament dates.
20 को होगा टीमों का चयन
- विजेता टीम को 50 लाख तथा उपविजेता टीम को मिलेगा 30 लाख का ईनाम
- मैन ऑफ टुर्नामेंट को मिलेगी कार और मैन ऑफ द मैच को मिलेंगे मोटरसाईकिल
सजने लगा रूमाल छू का मैदान - ट्रायल देने पहुंचे धुरंधर खिलाड़ी
आईपीएल की तर्ज पर होने वाले अनोखे खेल "रूमाल छू" प्रतियोगिता के लिए वीरवार को शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों के ट्रायल हुए। दो दिनों तक चलने वाली इस ट्रायल प्रक्रिया के पहले दिन करीब 700 खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 50 लाख व उपविजेता टीम को 30 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही Man of the tournament को कार तथा मैन man of the match को मोटरसाइकिलें ईनाम में दी जाएगी। ट्रायल में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व अन्य राज्यों आए खिलाडिय़ों में अनेक नामी गिरामी पहलवान भी शामिल हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया है। ट्रायल में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के खेल प्रशिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई, इसके साथ ही ट्रायल देने वाले खिलाडिय़ों पर टीम बनाने वाले लोग निगाह रखे हुए थे।Tiranga Rumal Chhu League के साथ लौटेंगे ग्रामीण खेलों के अच्छे दिन
वर्णनीय है कि ग्रामीण आंचल की खेलों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां उन्हें नियमों में बांधकर, नए रूप व कलेवर के साथ प्रस्तुत कर रहे हैं। पूज्य गुरुजी द्वारा सर्कल कबड्डी, खो-खो इत्यादि खेलों के मिश्रण से तैयार किया गया रूमाल छू खेल अत्यंत रोमांचक है।एमएसजी कंपनी कर रही है रूमाल छू को स्पोंसर
आईपीएल की तर्ज पर होने वाले रूमाल छू के मुकाबले को एमएसजी ऑल ट्रेडिंग कंपनी स्पोंसर कर रही है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा व उपविजेता टीम को 30 लाख रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। मैन ऑफ द टूर्नामेंट को ईनाम के रूप में एक कार दी जाएगी साथ ही प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच को मोटरसाइकिल ईनाम में दिया जाएगा।यह जानकारी देते हुए अभिजीत इन्सां 'बबलू' ने बताया कि लीग आधार पर होने वाले इन मुकाबलों में 8 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में वो ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो नशे व मांस-अंडे का सेवन न करते हों। दो दिनों तक ट्रायल होने के बाद शनिवार, 20 अगस्त को टीमों का ऐलान किया जाएगा। यह प्रतियोगिता टीवी चैनलों पर भी लाइव प्रसारित की जाएगी। प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में मैट पर करवाई जाएगी तथा इसमें थर्ड अंपायर का विशेष प्रबंध होगा।