Tiranga Rumal Chhu League Day 2 News, results, photos and videos. Information about upcoming matches.
जबरदस्त रोमांच के बीच गत दिवस सिरसा के शाह सतनाम जी इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई ‘तिरंगा रूमाल छू’ लीग में आज हुए मुकाबलों ने दर्शकों स्टेडियम में मौजूद एवं टी.वी. पर लाइव देख करोड़ों दर्शकों को रोमांच से भर दिया। जबरदस्त स्टेमिना, पॉवर एवं दिमाग के मुकाबले वाले इस खेल ने पूरी दुनिया में एक ही दिन में एक प्रोफैशनल खेल के रूप में चर्चा बटोर ली है। कल हुए पॉवर पैक आगाज़ के बाद आज के मुकाबले भी बेहद दर्शनीय रहे, जिसमें पहला मैच एमएसजी आस्ट्रेलिया बे्रव ब्वायज़ वर्सेज एमएसजी राजस्थानी सूरमा वहीं दूसरा मैच एमएसजी लट्ठ गाढ़ दे हरियाणा वर्सेज चक दे फट्टे पंजाब रहे।
लीग के दूसरे दिन पहले मैच में एमएसजी आस्ट्रेलिया बे्रव ब्वायज़ ने एमएसजी राजस्थानी सूरमा टीम को 49-46 के अंतर से हराया। इस मैच के मैन आॅफ द मैच मोनू एवं अनुज संयुक्त रूप से रहे। वहीं दूसरे मैच में एमएसमजी लट्ठ गाढ़ दे हरियाणा ने एमएसजी चक्क दे फट्टे पंजाब को 69-42 के विशाल अंतर से मात दी। इस मैच में हरियाणा के पवन मैन आॅफ द मैच रहे।
दोनों मैचों में रोमांच चरम पर रहा। दर्शकों की सीटीयां एवं तालियां मैचों के शुरू होने से लेकर अंत तक बजती रहीं।
वहीं दोनों मैचों की समाप्ति पर पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिह जी इन्सां ने फरमाया कि यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है, जिसे पूरे विश्व में देखा जा रहा है और इसमें खेलने वाले खिलाड़ी पूरे दमखम का परिचय दे रहे हैं।
वहीं गुरू जी ने संदेश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को नशों से दूर रखने के लिए ही वे इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते हैं ताकि नौजवान नशों से दूर रहकर खेलों में ध्यान लगाएं एवं देश का नाम अंतर्राष्टÑीय स्तर पर रोशन करें।
गुरू जी ने बताया कि इस लीग को भी नशारहित बनाए रखने के लिए हर खिलाड़ी का डोपिंग टैस्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछेक खिलाड़ी डोपिंग में पॉजीटिव भी मिलें हैं जिन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया गया है।
वहीं गुरू जी ने इस खेल को स्टेमिना, पॉवर, फुर्ती और दिमाग की चुस्ती का मिश्रण बताते हुए कहा कि इस खेल में कबड्डी से ज्यादा दमखम एवं अन्य खेलों से ज्यादा स्टेमिना एवं दिमाग की आवश्यकता है। इसलिए यह खेल हर खेल से आगे बढ़ कर है।
गुरू जी ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य गांव के स्तर के उन खिलाड़ियों को प्लैटफार्म देना है जिनमें टैलेंट तो है लेकिन प्लैटफार्म न मिलने की वजह से वे मायूस होकर आगे नहीं बढ़ पाते। इसके साथ गुरू जी ने कहा कि जिस तरह से खिलाड़ी इस लीग में परफार्म कर रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी अगर सही तरीके से तराशे गए तो ओलंपिक स्तर तक भी पहुंच सकते हैं एवं देश को मैडल दिला सकते हैं।
इसके साथ ही बता दें कि यह लीग सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचा रही है, फेसबुक पर इस लीग से संबंधित पोस्ट तथा कमेंट्स हजारों की संख्या में रोजाना अपडेट एवं शेयर हो रहे हैं वहीं टविट्र पर इस लीग का आज का हैशटैग #TRLday2 भी काफी धूम मचाए हुए है।
(Originally posted on Sach Kahoon)
Day 2 Results:
Match 1: MSG Australian Brave Boys vs MSG Rajasthani Soorma
This competition was neck to neck till the very end, Australia won with a negligible difference.Final Score: 49-46
Result: MSG Australian Brave Boys won.
Man Of The Match: Anuj (MSG Rajasthani Soorma) and Monu (MSG Australian Brave Boys).
Match 2: MSG Lath Gaad De Haryana vs MSG Chakk De Fatte Punjab
Fans were so excited for this match, in first half both were equally good. In second half Haryana played far better leaving Punjab behind by huge margin. "69" is the highest score by any team till now, Haryana ne lath gaad diya.Final Score: 69-42
Result: MSG Lath Gaad De Haryana won.
Man Of The Match: Pavan (MSG Lath Gaad De Haryana).
All MOM were awarded with Okinawa Electric Bikes by Dr. MSG. TRL is receiving so much love from fans worldwide, don't forget to watch it tomorrow.
Tomorrow's matches:
- MSG Rajasthani Soorma vs MSG UP Janbaaz
- MSG Canadian Cowboys vs MSG Chakk De Fatte Punjab