कंपनी के ब्रांड अंबेसडर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 'एमएसजी अप्पैरल्स का ब्रांड तथा कपड़े लांच किए। समारोह के दौरान पूज्य गुरुजी ने रैंप वॉक कर सबका मन मोह लिया। वहीं पूज्य गुरुजी ने कंपनी द्वारा सिरसा में बनाए गए उत्तर भारत के सबसे बड़े शोरूम का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी ने मधुर आवाज में कुछ गीतों पे परफॉर्म करते हुए रैंप पर वॉक भी किया।
खाद्य उत्पादों के बाद अब रेडिमेड गारमेंट्स के बाजार में एमएसजी की जोरदार एंट्री
खाद्य उत्पाद बाजार में धूम मचाने के बाद अब एमएसजी कंपनी ने रेडिमेड गारमेंट्स के बाजार में जोरदार एंट्री की है। शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम 'मस्तो मस्त रूहानी रूबरू नाईट में लाखों लोगों की उपस्थिति के बीच कंपनी के ब्रांड अंबेसडर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 'एमएसजी अप्पैरल्स का ब्रांड तथा कपड़े लांच किए। समारोह के दौरान पूज्य गुरुजी ने रैंप वॉक कर सबका मन मोह लिया। वहीं पूज्य गुरुजी ने कंपनी द्वारा सिरसा में बनाए गए उत्तर भारत के सबसे बड़े शोरूम का भी उद्घाटन किया।इस अवसर पर पूज्य गुरुजी ने मधुर आवाज में कुछ गीतों पे परफॉर्म करते हुए रैंप पर वॉक भी किया। पूज्य गुरुजी ने इस अवसर पर एमएसजी कंपनी द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े ही पहने हुए थे। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए पूज्य गुरुजी ने कहा कि एमएसजी उत्पादों के बाद अब कंपनी द्वारा रेडिमेड कपड़े लांच किए है। कंपनी ने इस ब्रांड का भी उन्हें ही ब्रांड अंबेसडर बनाया है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि वे बेहतर क्वालिटी के कपड़े लेकर आएंगे। पूज्य गुरुजी ने बताया कि सबको अच्छा कपड़ा मिले, सस्ता मिले और प्योर मिले। पूज्य गुरुजी ने बताया कि हालांकि अभी कंपनी द्वारा डिजाइन कपड़े ही बाजार में आएं हैं और प्रशंसकों की मांग पर उनके द्वारा डिजाइन कपड़े भी बाजार में आएंगे।
पहली बार रैंप पर उतरने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूज्य गुरुजी ने कहा कि उन्होंने इसके लिए किसी से भी कोई ट्रेनिंग नहीं ली, यह सब शाह सतनाम जी, शाह मस्ताना जी का ही कमाल है। उन्होंने बताया कि उन्हें वो रास्ते अच्छे नहीं लगते जो किसी ने बनाकर रखें हो बल्कि हम वो है जो रास्ता खुद बनाते है। बाबा की रैंप वाक की खास बात यह रही कि मॉडल्स रिकार्डेड म्यूजिक पर रैंप वॉक करते हैं वहीं बाबा ने लाइव परफॉरमेंस देते हुए वॉक किया
बहुमुखी प्रतिभा के धनी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां बेहतरीन ड्रेस डिजाइनर भी है। पूज्य गुरुजी द्वारा डिजाइन की गई डे्रसों की सुंदरता देखते ही बनती है और हर कोई बस यहीं कहता है वाह क्या जबरदस्त डिजाइनिंग हैं। ' एमएसजी अप्पैरल्स' के ब्रांड एम्बेसडर पूज्य गुरुजी की ड्रेस डिजाइनिंग विद्या के बारे में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी ही नहीं आमजन भी परिचित है, जो पूज्य गुरुजी के वीडियो एलबम्स एवं एमएसजी द मैसेंजर व एमएसजी-2 द मैसेंजर फि ल्मों में उनके द्वारा पहनी गई एक से बढ़कर एक दिलकश ड्रैसें देख चुके हैं। इसके अलावा पूज्य गुरुजी द्वारा डिजाईन की गई ड्रैसों पर 'स्पिरिचवल फ्यूजन' नाम से फ ोटो मैगजीन भी जारी हो चुकी हैं, जिसमें प्रदर्शित पूज्य गुरुजी की पहनी हुई डै्रसेज पर किया गया डिजायनर वर्क दुनियाभर में अद्भूत है।