चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआएएसयू) के वीसी मेजर जनरल डॉ. रणजीत सिंह ने बुधवार को शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन व शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का दौरा किया।
सीआएएसयू वीसी मेजर जनरल डा. रणजीत सिंह ने शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन का किया दौरा
सिरसा,18 मई। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआएएसयू) के वीसी मेजर जनरल डॉ. रणजीत सिंह ने बुधवार को शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन व शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज में टीचिंग स्टॉफ , लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, खेल ग्राउंड समेत सभी गतिविधियों को देख वे खासे गदगद नजर आए। वीसी ने कॉलेजों में सिर्फ निरीक्षण ही नहीं बल्कि विद्यार्थियोंं को योग सिखाने के लिए खुद ही आसन कर दिखाए। इस दौरान जिला सिरसा व फतेहाबाद के सभी बीएड कॉलेजों के प्राचार्य व मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।वीसी ने डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों की तहे दिल से सराहना करते हुए इसे अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बताया और कहा कि वे बच्चे बहुत ही भाग्यशाली हैं जिन्हें ऐसे शानदार शिक्षण संस्थान में शिक्षा हासिल करने का मौका मिला है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यो से अपील की कि वे अपने कॉलेजों में भी बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान बनाएं। उनके अंदर समाजसेवा, देश सेवा का जज्बा पैदा करें तथा सबसे बड़ी बात स्वस्थ रहने के लिए योग के महत्व को बताएं तथा कॉलेजों में योग शिक्षा अनिवार्य करें। उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जींद विश्व विद्यालय परिसर में आयोजित होने जा रहे योग कार्यक्रम में भाग लेने का भी न्यौता दिया। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा द्वारा समाज व मानवता भलाई के लिए चलाए जा रहे अभियानों की भी सराहना करते हुए कहा कि भलाई कार्यो में डेरा सच्चा सौदा का कोई सानी नहीं है, इसलिए ही पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के नाम अनेक वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। डेरा सच्चा सौदा के शिक्षण संस्थानों के बच्चे शिक्षा, खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में तो महारत हासिल कर ही रहे हैं वहीं समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अत: हम यहां की बराबरी तो नहीं कर सकते। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय भी योग की दुनिया में रिकॉर्ड बनाना चाहता है। यह हिन्दुस्तान के इतिहास में ऐसा पहला अवसर होगा जब सभी बीएड कॉलेजों के विद्यार्थी एक मंच पर एकत्रित होकर एक साथ योग करेंगे।
वीसी ने कॉलेज प्राचार्यो को आह्वान किया कि वे आज प्रण लें कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाएंगे तथा उन्हें योग के प्रति प्रेरित करेंगे। पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण, जल बचाने के लिए संकल्प दिलाएंगे। उन्होंने प्राचार्यो को आह्वान किया कि वे पॉजीटिव सोच पर ध्यान दें, टीचिंग एक प्रोफेशन नहीं, मिशन तथा जुनून है। एक मिशन की तरह ही बच्चों को पढ़ाएं, संस्कारवान बनाएं तथा उनका मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को हिमोग्लोबिन में बढ़ोतरी के टिप्स भी दिए तथा सभी को नियमित योग करके शरीर को स्वस्थ रखने की सलाह दी। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की कार्यवाहक प्राचार्या चरणप्रीत कौर इन्सां, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राचार्य शशी आनंद इन्सां ने वीसी मेजर जनरल डा. रणजीत सिंह को बुके प्रदान कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर चरणजीत इन्सां ने उन्हें टॉकन ऑफ लव व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।