Seven year old Sweetluck Insan created two records - one in Guinness Book Of World Records and other in Asia Book Of Records.
Sweetluck Insan is an eight year old girl from Sirsa, Haryana and is the grand daughter of Dera Sacha Sauda's Chief Saint Ram Rahim. Just like his grand father little Sweetluck is full of talents. She started singing when she was just about 4 years old, she also appeared in music videos of MSG 2 The Messenger movie. Dr. Gurmeet Ram Rahim has 55 world records in his name (last updated July 2016) for humanitarian works, you will find it surprising that Sweetluck has created two world records at such a small age.
1. Guinness Book Of World Records: Most national Flags Identified in One Minute
On 20th July, 2015 Sweetluck Insan broke the world record for identifying max no. of national flags in one minute by identifying 121 National Flags which means with a speed more than 2 flags per second.
2. Asia Book Of Records: Reverse Counting From 100 to 1 In Minimum Time
On 14th Aug, 2015 Sweet Luck Insan broke the record for reverse counting from 100 to 1 by doing it in just 34.3 seconds. Sweetluck Insan was looking too confident for a 7 year old during attempt.
Also Read: Dera Sacha Sauda - The nursery of Yoga Laureates
That's not it. She is a super talented kid, you can watch video below to know little more about her:
Her mother Charanpreet Insan and father Dr. Shaan-e-meet Insan are very proud of Sweetluck, they believe that their daughter will bring more laurels to the nation in future. According to her parents all this is possible only because of the blessings of her grand father Saint Dr. Gurmeet Ram Rahim Singh Ji Insan who has already inspired millions of daughters to perform well for the nation in different fields.
You can also read about Sweetluck Insan's world records in Hindi, which was posted in a magazine about one year ago by Dr. Anil:
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दोहती ने पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है। जानिए, क्या है रिकॉर्ड?
डेरामुखी की दोहती स्वीटलक इंसां ने एक मिनट में सर्वाधिक 104 देशों के झंडे पहचानने का विश्व कीर्तिमान बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के लाहौर निवासी युवक मोहम्मद हैरिस अफक के नाम था, जिसने एक मिनट में 91 देशों के राष्ट्र ध्वज पहचाने थे। स्वीटलक मात्र आठ साल की है। अफक 19 साल का है और पाकिस्तान के इंटरनेशनल एयर लाइंस में जॉब करता है।
सेंट एमएसजी इंटरनेशनल ग्लोरियस स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली स्वीटलक दोनों हाथों से एक साथ लिख सकती है। नृत्य, गायन, पियानो बजाना, कंप्यूटर के ‘की’ बोर्ड पर अंगुलियां चलाना और प्रिंट आउट लेना तो स्वीटलक ने मात्र तीन साल की उम्र में ही सीख लिया था। उसे शेडो आर्ट और सेंड आर्ट में भी महारत हासिल है।
राम रहीम ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नन्ही सी लड़की ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर डेरा प्रमुख की दोहती स्वीट लक इंसां, स्वीटलक के पिता डॉ. शान-ए-मीत इंसां, मां चरणप्रीत इंसां सहित परिवार से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थे।
डेरा प्रमुख ने कहा कि बेटियां भी बेटों की भांति अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकती हैं। हमारे शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की लड़कियां भी लड़कों की अपेक्षा खेलों में बहुत आगे हैं। उन्होंने कहा कि स्वीट लक इंसां गाना भी बहुत अच्छा गाती है, अगर उसे थोड़ी ट्रेनिंग दी जाए तो बहुत अच्छा कर सकती हैं।
राम रहीम ने कहा कि एमएसजी ऑनलाइन गुरुकुल मूवी में भी स्वीटलक इंसां का गाना हो सकता है। उन्होंने बताया कि संभवत: नौ दिसंबर से एमएसजी ऑनलाइन गुरुकुल की शूटिंग शुरू हो जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
स्वीट लक इंसां की मां चरणप्रीत इंसां और पिता डॉ. शान ए मीत इंसां ने कहा कि डेरा प्रमुख के आशीर्वाद व गाइडेंस से ही स्वीटलक के नाम एक गिनीज रिकॉर्ड, एक एशिया रिकॉर्ड और एक इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड हैं।
स्वीटलक ने गत 14 अगस्त 2015 को मात्र 34.3 सेकेंड में 100 से लेकर एक तक उल्टी गिनती गिनकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। रिवर्स काउंटिंग का यह रिकॉर्ड पहले 49 सेकेंड का था, जो लखनऊ के व्योम आहुजा के नाम था, जो उसने 28 मार्च 2015 को बनाया था।
Today's the 9th birthday of Sweetluck Insan, we wish her very happy returns of the day and all the very best for her bright future.